एसबीआई शाखा पहुंचकर थानाध्यक्ष से ली जानकारी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक ने थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष एसबीआई बैंक का निरीक्षण करते मिले। पुलिस अधीक्षक ने उनसे आवश्यक जानकारी की तथा दिशा निर्देेेेेेश दिये।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाने का पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। थाने पर पहुंचकर गेट से ही थाना अध्यक्ष की जानकारी ली। जिस पर उन्हें बताया गया कि थानाध्यक्ष कस्बे में ही मंझना रोड पर स्थित एसबीआई बैंक का निरीक्षण कर रहे हैं। जिस पर जिले के कप्तान/डीआईजी आलोक प्रियदर्शी बिना बताए एसबीआई बैंक की शाखा में पहुंचे। जहां पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी पुलिस बल के साथ बैंक में चेकिंग अभियान चला रहे थे। अचानक कप्तान को देख थानाध्यक्ष तुरंत उनके पास पहुंचे। पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्षल से बातचीत कर वापस अगले निरीक्षण के लिए निकल गए। इस मौके पर एसबीआई शाखा के प्रबंधक व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने नवाबगंज थाने का किया निरीक्षण
