एक ही विद्यालय में चार साल में पांच बार हो चुकी है चोरी

पुलिस किसी भी घटना का नहीं कर सकी खुलासा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्यालय के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। विद्यालय खुलने पर जब घटना की जानकारी हुई तो उच्च प्राथमिक विद्यालय/प्राइमरी स्कूल याकूतगंज विकास खण्ड बढ़पुर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रुखसाना खां ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देते हुए अवगत कराया कि हमारे कम्पोजिट विद्यालय में 13  मार्च से 16 मार्च तक का अवकाश था। जब 17 मार्च को विद्यालय खुला।

स्टाफ के आने पर पता चला कि स्मार्ट क्लास कक्षा 6, 7, 7  व स्मार्ट रुम, किचन व आंगनवाड़ी केंद्र तथा मुख्य गेट के ताले टूटे थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। देखने पर पता चला कि अज्ञात चोर दो सिलेंडर, प्रोजेक्टर की बैटरी तीन, कैमरा दो, मिड-डे-मील का राशन दाल, चावल, मसाले, आयल, विज्ञान किट, गणित किट, खेल किट आदि चोरी कर ले गये।

जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई। जानकारी होने पर उपनिरीक्षक राहुल ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। इससे पहले 7 सितम्बर 2022 व 2 सितम्बर 2023 और 22 दिसम्बर 2023, 23 अपै्रल 2024 को भी इसी तरह विद्यालय में चोरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही हुई और न ही बार-बार हमारे विद्यालय में चोरी होने का कारण पुलिस तलाश सकी और न ही चोर पकड़े गये। प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय में हो रही चोरियों को रोकने व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। घटना की जानकारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *