युद्ध विराम के बीच इजराइल ने गाजा पर बरसाए बम, 200 से ज्यादा की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस्राइल द्वारा आज सुबह किए गए हवाई हमलों में  लोग मारे गए हैं। युद्धविराम के बाद गाजा में किया गया एक बड़ा हमला है। जिसमें इतने लोगों की मौत हुई है। वहीं हमास ने चेतावनी दी है कि गाजा में इस्राइल के नए हमले युद्ध विराम का उल्लंघन हैं और यह बंधकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है। 

पिछले 15 महीने चली जंग में महीने भर की शांति के बाद एक बार फिर इजराइल के हमले शुरू हो गए हैं. सोमवार को इजराइल सेना ने अचानक गाजा में हवाई हमलों की सीरीज लांच की हैं. रिपोर्टर ने बताया, “हम सो रहे थे और अचानक बड़े विस्फोटों की आवाज़ सुनकर जाग गए. देर रात होने की वजह से यह बता पाना बहुत मुश्किल है कि हमले किस-किस जगह हुए हैं.” ये हमले ऐसे समय में शुरू हुए हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपित ट्रंप यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात कर रहे हैं. यूक्रेन और गाजा युद्ध रुकवाना ट्रंप के चुनावी मुद्दों में से एक था, लेकिन इजराइल के इस कदम से लगता है कि ट्रंप मध्य पूर्व में शांति के लिए सीरियस नहीं हैं.

खबरों के मुताबिक गाजा में विस्थापित लोगों के घरों और तंबुओं पर इजराइली हमलों में अब तक 200 नागरिक मारे गए हैं और दर्जनों घायल हैं. साथ ही रिपोर्टर ने बताया कि जिस केंद्रीय क्षेत्र में हम हैं, वहां के आसमान में कई ड्रोन और लड़ाकू विमानों बहुत कम ऊंचाई पर मंडराते हुए देखा गया है, जिससे फ़िलिस्तीनियों में भारी डर का माहौल बन गया है. क्योंकि वह युद्धविराम वार्ता के परिणामों को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

इजराइल और पीएम ने दी हमलों की जानकारी

इजराइल सेना ने अपने बयान में कहा IDF और शिन बेट गाजा में हमास आतंकवादी संगठन के आतंकवादी ठिकानों पर व्यापक रूप से हमले कर रहे हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री ऑफिस ने जानकारी दी कि हमास की ओर से संघर्ष विराम को बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद इजराइल ने गाजा में सैन्य अभियान फिर से शुरू कर दिया है. वहीं रॉटर्स को एक सीनियर हमास अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने 19 जनवरी को संघर्ष विराम तोड़ दी है.

इस्राइल ने इस हवाई हमले की वजह हमास द्वारा लगातार बंधकों की रिहाई से इनकार को बताया। इस्राइल ने हमास आतंकियों पर हवाई हमलों को अंजाम देने की बात कही। वहीं इस्राइल के हमले के बाद गाजा पट्टी में स्कूल बंद कर दिए गए। हमास ने इस्राइल पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। हमास ने बयान जारी कर कहा कि नेतन्याहू और उनकी कट्टरपंथी सरकार ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है, जिससे बंधकों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा गए हैं।

सीरिया और लेबनान में भी किए हमले

इस्राइल ने गाजा के साथ ही लेबनान और सीरिया में भी हवाई हमले किए। इन हमलों में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट्स हैं। सीरिया में दारा इलाके में रिहायशी क्षेत्र में हवाई हमले किए गए। लेबनान में भी इस्राइल ने दो हिजबुल्ला आतंकियों को मारने का दावा किया है।

शांति वार्ता नाकाम

इजराइल और हमास में मध्यस्थत फिर से शांति वार्ता करा रहे थे, क्योंकि इजराइल ने संघर्ष विराम समझौते के दूसरे चरण में प्रवेश करने से इनकार कर दिया है, जिसे पहले चरण के बाद शुरू किया जाना था, जो छह सप्ताह तक चला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *