Headlines

भाकियू स्वराज गुट ने लचर बिजली व्यवस्था को लेकर किया धरना प्रदर्शन

 मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों ने मांगों को लेकर किसान यूनियन स्वराज गुट के कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज स्थित 3311 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर आज भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली न आने से क्षेत्र में किसानों की मक्का, मूंगफली, गेहूं की फसलें सूख रही हैं। इसके बाद विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात एसडीओ मनीष वर्मा तथा जूनियर इंजीनियर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों को फसलों में पानी लगाने के लिए 5 से 6 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाती है। जिसको बढ़ाकर काम से कम 12 घंटे किया जाये। वहीं किसानों के नलकूपों के ट्रांसफार्मर फुंक जाने पर सरकार द्वारा नि:शुल्क ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई गई है, लेकिन ऐसा ना करके विद्युत कर्मचारी उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूलते हैं। इसको बंद किया जाए तथा नगर क्षेत्र व आसपास इलाकों में सडक़ के किनारे जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को कटीले तारों से घेराबंदी कराई जाए। जिससे कि बेजुबान जानवरों की हो रही मौत से उनको बचाया जा सके। ऐसी कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *