मेरापुर, समृद्धि न्यूज। परचून की दुकान से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाईयों सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव ढर्रा शादी नगर निवासी परचून दुकानदार एवं डेयरी संचालक रामबरन सिंह शाक्य पुत्र नन्हे लाल ने गांव के ही भगवानदास, रामखिलाड़ी, नन्हे पुत्रगण वाजीलाल व रामवीर पुत्र मुन्नालाल के विरुद्ध लूटपाट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तहरीर के अनुसार रामबरन की गांव में ही परचून की दुकान है। इसी में वह दूध डेयरी व मिनी बैंक का कार्य करते हैं। 11 मई 2023 की सुबह 8:00 बजे परचून दुकानदार रामबरन सिंह शाक्य अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी समय उपरोक्त आरोपित भगवान दास इनकी दुकान पर पहुंचे और परचून दुकानदार रामबरन से कहा कि मुझे कुछ उधार सौदा दे दो। रामबरन ने मना कर दिया कि पहले मेरे पिछले रुपये दे दो। भगवानदास वापस चला गया और कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ पुन: आया और मारपीट करते हुए काउंटर से 50 हजार की नगदी निकाल ली। आरोपी दुकान में रखा लैपटॉप व दूध डेयरी वाली मशीन उठाकर बाहर फेंक दी। जिससे वह खराब हो गई। उपरोक्त सभी आरोपित गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।