फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 21 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक सोमवार को जनपद न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में नोडल अधिकारी के विश्राम कक्ष में सम्पन्न हुई। विश्राम कक्ष में मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर दावों से सम्बन्धित तृतीय तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बृजेन्द्र कुमार त्यागी पीठासीन अधिकार मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण द्वारा की गयी। संचालन नरेन्द्र प्रकाश सचिव अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया। मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर दावों से सम्बन्धित अब तक कुल 35 मामले तथा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा अब तक कुल 39 सामले चिन्हित किये जा चुके हंै। सोमवार को तैयारी बैठक में अध्यक्ष द्वारा मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर दावों से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में 21 मई को चिन्हित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों एवं विधि सलाहकारों को निर्देश दिये गये और चिन्हित मामलों का विवरण प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया है। तैयारी बैठक में अपर जिला जज महेन्द्र सिंह, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नरेश कुमार, राधिका, मोहन वाष्र्णेय, समीर बाजपेई, ओम प्रकाश गौतम, मनीष कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।