फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में कार्यदायी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु विशाल रैली एवं सेमिनार/ कार्यशाला/ व्याख्यान कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन सोमवार को राजेपुर स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा यादव द्वारा व्याखान/ कार्यशाला कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत करते हुये सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को मानने के लिये कहा गया। कार्यक्रम समन्वयक अरविन्द कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति अपने विचार प्रस्तुत करते हुये जेब्रा कॉसिंग एवं सिग्नल के विषय में बताया गया। कार्यक्रम के प्रभारी एवं चाइल्डलाइन 1098 के इकाई निदेशक डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि भारत जनसंख्या के मामले में विश्व में प्रथम स्थान पर है तथा इन्हीं कारणों के चलते यातायात के लिये सड़कों पर भीड़भाड़ रहती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों से सड़क हादसों में मृत्यू दर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बहुत से लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण अपने शरीर का कोई अंग खो देते है तथा स्थाई रूप से विकलांग हो जाते हैं। जिस कारण उन्हें व उनके परिजनों को जीवनभर परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारी छोटी-छोटी यातायात निमयों को न मानने वाली लापरवाहियां कई सड़क हादसों को जन्म देती हैं जिससे कई परिवार तबाह हो जाते हैं।
कार्यशाला के उपरान्त विद्यालय की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार हेतु विशाल रैली निकाली गई। परियोजना निदेशक सड़क सुरक्षा सांस्कृतिक प्रभाग अल्ताफ अली, इकबाल बहादुर एवं मणि मिश्रा कार्यक्रम की जिम्मेदारियों को संभाला। रजनी चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में हिमांशी चिटेरिया, श्वेता देवी, दिनेश चन्द्र, तसकीना, अनुभा अग्निहोत्री, शमरीन खान, अनामिका, रिद्धी गुप्ता, सुहाना, फातिमा आदि उपस्थित रही।