कमालगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने अशांति फैलाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।
पुलिस ने मतीन खान पुत्र दिलदार, मोइन खान पुत्र मोबीन खान निवासी ग्राम नगला खेमरेंगाई, मनजीत पुत्र ततवीर, प्रशांत पुत्र बादाम सिंह, प्रदीप पुत्र ततवीर सिंह निवासीगण आजाद नगर को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।