फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की डब्लूएफएस टीम ने जनपद में आकर 42 खाद्य कारोबारियों व आम जनमानस को नगर पंचायत नवाबगंज में नमूना जांच करने का प्रशिक्षण दिया व जागरुक किया और खाद्य सुरक्षा के बारे में बताया। टीम के साथ आये खाद्य सुरक्षाधिकारी गुलाब सिंह, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्रा द्वारा नमूनों की जांच की गई। जिनमें 35 नमूनों में से 3 नमूने फेल हो गये। जिन लोगों के नमूने फेल हुए उनमें सत्यम गुप्ता, दिलीप शाक्य व आदेश के नाम शामिल है। यह जानकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी ने दी है।