Headlines

प्रधान पक्ष व शिकायतकर्ताओं के विवाद की पुलिस ने की जांच…….

दोनों पक्ष नहीं पहुंचे मौके पर……
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज।
बीते दिनों शौचालयों की जांच करने गए डीपीआरओ के सामने शिकायतकर्ता व प्रधान पक्ष के लोग भिड़ गये थे। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की गई। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुतुबुद्दीनपुर बीते दिनों ग्रामीण रिंकू यादव ने प्रधान द्वारा की गई शौचालयों में धांधली की जांच कराने के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर बीते दिनों डीपीआरओ ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी, तभी शिकायतकर्ता व ग्राम प्रधान पक्ष के लोग एक दूसरे को गाली-गलौज करने लगे थे। जिसकी रिपोर्ट डीपीआरओ ने उच्चाधिकारियों को दी थी। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एडीपीआरओ राजेश चौरसिया, स्वच्छ भारत मिशन सुधीर श्रीवास्तव, ईआरईएस सुधीर पाल, एडीओ पंचायत नवाबगंज किशनपाल सिंह पांच टीमें बनाकर गांव में शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव में 289 शौचालय बने हैं, जिसमें 40 शौचालय का पैसा धांधली पूर्वक निकाल लिया गया है। शिकायत के आधार पर पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी की टीम ने घर-घर, डोर-टू-डोर शौचालयों का निरीक्षण किया। एडीओ पंचायत किशन पाल सिंह ने बताया कि जांच की गई है। जिसकी रिपोर्ट दो दिनों तक उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। तब जांच का खुलासा हो पाएगा। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने जांच के दौरान शिकायतकर्ता तथा ग्राम प्रधान के मौके पर न आने की बात कही। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन से सुधीर श्रीवास्तव, आरएएस राहुल पाल, एडीओ पंचायत किशन पाल सिंह, थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *