मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता….

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाया दम

फर्रूखाबाद। शहर के प्रख्यात रेलवे रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान स्कूल की प्रबंध निदेशिका श्रीमती स्वर्णलता गुप्ता व डायरेक्टर श्रीमती निमिषा गुप्ता तथा वरूण गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यहां कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूरे जोश के साथ अपना दमखम दिखाया। सबसे पहले विद्यालय के कैप्टन और स्पोर्टस कैप्टन ने मशाल जलाकर प्रदर्शन किया। बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रांगण में दौड़ते बच्चों ने ध्यानाकृष्ट किया।
स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती निमिषा गुप्ता ने स्व0 प्रेमा बाजपेई के विद्यालय के प्रति योगदान के लिये प्रेमा बाजपेई छात्रवृत्ति की घोषणा की तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किये और बच्चों के उज्जवल भष्यि की कामना की। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 विवेक सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर) उप प्राचार्य भारतीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद व डॉ0 समीर गुप्ता, डॉ0 मधुप पटेल, डॉ0 शैलेन्द्र सिंह बद्री विशाल डिग्री कॉलेज फर्रूखाबाद, स्कूल की प्रबंध सचिव रोहित गुप्ता, निदेशक वरूण गुप्ता, प्रधानाचार्य आलोक सक्सेना तथा विद्यालय के शैक्षिक डीन रवि श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक रवाब आबदी, सह-संयोजक अंशिका अरोरा, डॉ0 अंबिका शर्मा, सैय्यद आयशा, जू0 स्कूल की संयोजक मधु दीक्षित ने कार्यक्रम का संचालन किया व अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *