लोक अदालत में निस्तारित होंगे डेढ़ से अधिक मामले

*जिला जज ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निस्तारण की तैयारी को अंतिम रुप देने के लिए जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला जज ने बताया कि 21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत में डेढ़ लाख से अधिक मामलों का निस्तारण होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से त्वरित और सुलभ न्याय प्राप्त होता है व भाईचारा भी बढ़ता है। क्योंकि सुलह और समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि 21 मई को होने वाली लोक अदालत में सभी लोग पूरा सहयोग करें, ताकि अदालत अपने उद्देश्यों को पूरा कर सकें। उन्होंने बताया कि प्री-लिटिगेशन के 196600, न्यायालय के 2715, बैंक ऋण अदायगी के 3872, उपभोक्ता फोरम के 38 व संचार निगम के 513 मामलों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने लोक अदालत में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की। 21 मई को राष्ट्रीय स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। बैठक में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता समेत सभी सहयोगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *