Headlines

वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या

वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने रविवार शाम को प्रयागराज में अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह छह महीने से निलंबित थे और तीन महीने से मेडिकल लीव पर थे। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

वाराणसी: कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने रविवार को लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो देखा बेड पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। उनकी वर्तमान तैनाती वाराणसी क्राइम ब्रांच में थी। आत्‍महत्‍या के पीछे की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है।

गोली मारकर की आत्महत्या

तरुण कुमार पांडेय मूलरूप से गोंडा के नवाबगंज के निवासी थे। उन्होंने कई साल पहले कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योर रोड पर मकान लिया था। उनकी तैनाती क्राइम ब्रांच वाराणसी में थी। बताया गया है कि पत्नी पूनम पांडेय बेंगलुरू में रहने वाले अपने बेटे ईशान पास गई हैं।इस दौरान वह अकेले ही घर पर रह रहे थे। रविवार सुबह कहीं से मकान में आए। शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक घर के भीतर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इससे पड़ोसी परेशान हो गए। घर के बाहर मौजूद एक महिला ने डायल-112 पर सूचना दी।

थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। तब तक एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव और इंस्पेक्टर भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी पाकर डीसीपी सिटी भी फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तरुण कुमार की कमर में परेशानी थी, जिस कारण वह बेल्ट बांधे हुए थे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दाढ़ी के पास सटाकर गोली चलाई थी। कमरे से तमाम कागजात और डायरी भी मिली है, जिसमें सुसाइड नोट तलाशा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *