*21 लोगों को जारी किये गये थे नोटिस, मधुर मिलन जांच के दायरे में
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुशरणम व केएम माउस सहित 21 अपीलों पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें से 20 पर फैसला सुरक्षित रखा गया।
शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश आरबीओ एक्ट से संबंधित 21 अपीलों पर सुनवाई हुई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, विनियमित क्षेत्र के जेई व संबंधित अपील कर्ताओं के अधिवक्ता मौजूद रहे। सुनवाई के दौरान चंद्र प्रकाश मिश्रा बनाम महेश चंद्र मिश्रा, अजय कुमार बनाम लक्ष्मीकांत आदि, विमला देवी बनाम शांति देवी, सुरेश चंद्र गुप्ता बनाम सरकार, प्रवीन कुमार गुप्ता व नाम वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि बनाम सरकार, योगेंद्र भल्ला बनाम दुष्यंत प्रताप, विनोद कुमार बनाम उत्तर प्रदेश सरकार, वीरेंद्र राजपूत बनाम राज्य सरकार, नीलम बनाम उत्तर प्रदेश सरकार, अजय कुमार बनाम मीरा देवी आदि, जफर इसरार बनाम रेहाना बेगम, बृजेश बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि, सुरेश चंद बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि, वीरेन्द्र कुमार बनाम नियत प्राधिकारी, वीरभान बनाम सरकार, विक्रांत सिंह राणा बनाम उत्तर प्रदेश सरकार, नरेंद्र प्रकाश शुक्ला बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि, अमर सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार, गौरव अरोरा बनाम सरकार, मीनाक्षी दुबे आदि बनाम उत्तर प्रदेश सरकार आदि की याचिका पर सुनवाई की गई। इस दौरान अपीलकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने अपना-अपना तर्क व साक्ष्य प्रस्तुत किए। सुनवाई के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट पर फैसला सुरक्षित कर लिया। वहीं सूत्रों की माने तो बसपा नेता अनुपम दुबे का ठंडी सड़क स्थित होटल गुरु शरणम फिलहाल गिराए जाने के मामले में ढील दे दी गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बढ़पुर अल्हानगर स्थित मधुर गेस्ट हाउस के स्वामी द्वारा जबरियन जमीन घेर लेने के मामल में की गई शिकायत पर जांच के आदेश दिये गये है।