*पुलिस ने सीमा क्षेत्र का बहाना बनाकर नहीं लिखी रिपोर्ट, हिन्दूवादी संगठन ने थाने में डाला डेरा
*देर शाम तक हिन्दूवादी संगठनों व पुलिस के बीच चलती रही बहस
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के बाद समुदाय विशेष द्वारा उसका धर्मांतरण कराने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस न पहुंच गयी होती तो एक और हिन्दू किशोरी धर्मांतरण का शिकार हो गयी होती।
घटना नगर के पश्चिमी इलाके में बसे मोहल्ला भीकमपुरा थाना मऊदरवा की है। मोहल्ला कच्चा किला में निवास करने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्ति की 14 वर्षीय पुत्री को समुदाय विशेष का युवक फैजान पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला बहार बाग टाउन हाल बरगलाकर बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। पीडि़त को जानकारी हुई तो 112 नम्बर डायल को सूचना दी व स्वयं पीडि़त ने पुत्री की खोज की तो पता चला कि फैजान नाबालिग पुत्री को अपनी बहन पांचाल घाट निवासी तराना के यहां ले गया है और धर्मांतरण कराने के प्रयास में है। आनन-फानन में पीडि़त पिता वहां पहुंचा, लेकिन फैजान व उसके रिश्तेदारों ने उसे जाति सूचक गालियां देकर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। डायल 112 पुलिस को खबर करने पर तराना के घर से नाबालिग पुत्री को बरामद कर लिया गया। पुत्री ने बताया कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई। पीडि़त पिता ने फैजान व अन्य संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराने की मांग की। कादरीगेट पुलिस ने मामला मऊदरवाजा क्षेत्र का होने के कारण बवाल को अपने सर से उतारने का काम किया। वहीं मऊदरवाजा पुलिस ने पीडि़ता के कादरीगेट क्षेत्र में बरामद होने की बात कहकर रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल करती रही है। वहीं हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा सूचना मिलते ही थाने पहुंच गये और पुलिस की कार्यशैली को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पुलिस पुलिस होती है, उसकी सीमायें खासतौर से संवेदनशील मामलों में नहीं होनी चाहिए। पुलिस मामले को दबाना चाहती है, लेकिन हिन्दूवादी संगठन उसने दबने नहीं देंगे। समाचार लिखे जाने तक विमलेश मिश्रा थाने में डंटे हुए है।