फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भ्रष्टाचार में लिप्त कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई ना होने पर ग्रामीणों ने फिर जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। विकासखंड राजेपुर के ग्राम पट्टीदारापुर निवासी ग्रामीणों ने कोटेदार राम लड़ैते पुत्र गिरवर के विरुद्ध कालाबाजारी व घटतौली की शिकायत 9 नवंबर 2022 में की थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर कोटेा निलंबित कर दिया गया था। हम शिकायर्ताओं ने शपथ पत्र देकर कोटा बर्खाश्त करने की मांग की थी। जिसके लिए समिति बना दी गई। एसडीएम अमृतपुर के माध्यम से जिला पूर्ति कार्यालय को जांच सौंपी गई थी। तब से कोटेदार रंजिश मानता और धमकी दे रहा है कि पूर्ति विभाग के अधिकारी से हमारी बातचीत हो गई है तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे, अभी तक कोटा बर्खाश्त ना होने के चलते कोटेदार के हौसले बुलंद है। शिकायर्ता ने मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कोटेदार का कोटा बर्खाश्त किया जाए। इन दौरान शिकायत करने वालों में गुरुवक्श आदि मौजूद रहे।