कमालगंज, समृद्धि न्यूज। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। देर रात करीब 2.30 बजे सीओ के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज हुआ। तब कहीं जाकर ग्रामीण बमुश्किल शांत हुए।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गड़ा खेड़ा निवासी बैंक मित्र संजीव कुमार पुत्र छेदा लाल उम्र लगभग 35 वर्ष अपने किसी काम को निपटा कर गांव वापस गड़ा खेड़ा जा रहा थे, तभी रास्ते में लाइन गांव के पास कमालगंज की तरफ से आ रही सामने से बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिस पर संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पहुंचाया गया। जहां पर शिवम कुमार पुत्र मनोहर निवासी बाबा नगला पचपुखरा थाना मऊदरवाजा जो गम्भीर रुप से घायल था। जब उससे पुलिस ने पूछा, तो उसने बताया कि मैं अपने रिश्तेदार साढ़ू जो कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के एक गांव में रहते हैं, से मिलकर आ रहा हूॅ। जो ताड़ी के नशे में था तथा दूसरे संजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिवारीजन तथा गांव वाले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। मृतक के पिता व भाइयों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। मौके पर फतेहगढ़ तथा कमालगंज थाना, चौकी खुदागंज, चौकी याकूतगंज के सभी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया तथा मौके पर सीओ रविंद्र भी मौजूद रहे। पुलिस के द्वारा काफी देर समझाने के बाद लगभग 2.30 बजे सीओ रविंद्र नाथ राय ने जैसे-तैसे परिवारीजनों को समझाया तथा उनकी तहरीर लेकर शिवम कुमार के खिलाफ पुलिस ने धारा 279 तथा 304ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करवाया। तब जाकर परिजनमृतक के शव को लेकर वहां से गए।