*एडीएम ने मौक़े पर पहुँच कराईं पैमाइश दिए कार्रवाई के आदेश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजेपुर थाना क्षेत्र के निविया में अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद प्रजापति की मौजूदगी में पैमाइश की गई। जिसमें कई घंटे पैमाइश चली जिसमें कानूनगो मानसिंह, लेखपाल उत्कर्ष दुबे, लेखपाल आशीष यादव लेखपाल सहित राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइश की गई। इसमें घूर, गड्ढे व तालाब पर दबंग लोगों के अवैध कब्जे पाए गए। अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने बताया है काफी दिनों से एक पुराना विवाद चल रहा था। जिसमें तालाब, घूर,गड्ढे पर कब्जे की शिकायत थी। जिसमे जिला स्तर से टीम गठित करके पैमाइश की गई। जिसमें दबंग लोगों के अवैध कब्जे पाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के अवैध कब्जे पाए हैं उनके ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। की गई पैमाइश के दौरान अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति,सीओ रविंद्रनाथ राय, एसडीएम यदुवंश कुमार, थानाध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश एसआई सुरेंद्र यादव हमराही अंकुर कुमार पुलिस फोर्स के साथ, कानूनगो मानसिंह, लेखपाल उत्कर्ष दुबे, आशीष यादव लेखपाल, पवन लेखपाल सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।