फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) फर्रुखाबाद फतेहगढ़ में 30 दिवसीय वूमेन टेलर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक मो0 शाह नवाज ने अपर जिलाधिकारी को बुके भेट कर स्वागत किया तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक राजेंद्र प्रसाद ने एसडीएम गजराज यादव को बुकें भेंट कर स्वागत किया। अपर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रही 35 प्रशिक्षणार्थियों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी फैकल्टी दिव्यान्शु मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक सोमेश शर्मा, राहुल कुमार तथा प्रशिक्षणार्थी आरती पाल, भारती, रुचि आदि उपस्थित रहे।