नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अंबेडकर पार्क की जमीन पर दबंग द्वारा अवैध कब्जा किए जाने से परेशान दलित समाज के लोगों ने भाकियू लोक जनशक्ति के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पर धरना दिया। नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गांव सिरमौरा बांगर में बनी अंबेडकर प्रतिमा के पास खाली पड़े अंबेडकर पार्क पर दबंगों द्वारा लेखपाल, कानूनगो की शह पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने राजस्व विभाग तथा उच्चाधिकारियों से की, लेकिन उनका कोई भी निस्तारण ना होने पर दलित समाज के ग्रामीण अपना धैर्य खो बैठे और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष के सत्यभान झा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता तथा दलित समाज की महिलाएं व पुरुष नगर पंचायत कार्यालय पर सुबह 10.30 बजे दरी बिछाकर बैठ गए और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। जिसकी सूचना नगर पंचायत चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत को मिली। चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत तत्काल नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और अंबेडकर पार्क पर हो रहे कब्जे को रुकवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया तथा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर कार्यवाहक थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार फोर्स के साथ ग्राम सिरमौर बांगर पहुंचे तथा निर्माण कार्य को रुकवा दिया। लेखपाल आदर्श कुमार तथा कानूनगो के विरुद्ध उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराकर उनको हटवाए जाने तथा दबंग भू-माफिया पर कार्रवाई किए जाने सहित कई बिंदुओं का ज्ञापन नगर चेयरमैन को सौंपा। अमित कुमार, रणजीत सिंह, अमित पाल, सभासद जाहर सिंह, सभासद कुलदीप, बचन सिंह, जागेश्वर दयाल, राजेंद्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह, भूरे लाल, सुधीर पाल, सत्यभान, अध्यक्ष नितिन कुमार, पुष्पेंद्र सागर, सतनाम, विकास सागर आदि लोग मौजूद रहे।