यूपी में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटाया गया है. वह आयुष घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच में दायरे में थे.दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसके अलावा कानपुर के कमिश्नर राजशेखर का तबादला किया गया है. राजशेखर सचिव कृषि बनाए गए. लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर होंगे. यशोद ऋषिकेश सहारनपुर कमिश्नर बने.