*पुलिस ने पहुंचकर तीन संदिग्ध को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रोडवेज बस स्टैण्ड पर टप्पेबाजों का आतंक कम लेने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को बस स्टैण्ड पर खड़ी परिवहन विभाग की बस से टप्पेबाजों ने झोला पार कर दिया। जानकारी होने पर पीडि़ता ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के गढिय़ा दिल्ला निवासी मीरा सिंह पत्नी गुड्डू सिंह अपनी पुत्री सुधा, भतीजी पूनम व जेठानी किरण के साथ जनपद एटा के सिढ़पुरा निवासी ननद बबली के पुत्र सौरभ के विवाह में शामिल अपने घर वापस बस से लौट रही थी। जैसे ही वह फर्रुखाबाद बस स्टैण्ड पर पहुंची और हरदोई जाने वाली बस पर चढ गयी। महिलाओं ने देखा कि उनके साथ में पांच झोलों में एक झोला गायब था। पीडि़ता ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। पीडि़ता के अनुसार जो झोला टप्पेबाज ले गये है उसमें सोने-चांदी के जेवरात थे। पीडि़ता ने घटना के संबंध में कादरीगेट थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस दौरान तीन संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।