कायमगंज, समृद्धि न्यूज। प्राइवेट कम्पनी में डायरेक्टर बनाने के नाम पर 7 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद निवासी धीरज कुमार पुत्र बेंचेलाल ने कायमगंज पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि चन्दन सिंह पुत्र राजाराम निवासी खजुरिया दि यू0पी0 किसान डेवलेपमेन्ट एग्रो मल्टी स्टेट को-आपरेटिव सोसाइटी लि0 के चीफ प्रमोटर ने मुझे लेलिया कम्पनी में डायरेक्टरट बनाने के लिए 7 लाख 50 हजार रुपये की मांग की। जिसे मैरे साहब सिंह चौहान पुत्र रघुवरी सिंह निवासी नोयडा के सामने चन्दन को दे दिये थे। जिसके बाद चन्दन ने मुझे फर्जी आई कार्ड बनाकर दे दिया और मुझे डायरेक्टर भी नहीं बनाया। इस प्रकार चन्दन ने मुझसे 7 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली है। जब मैने अपने पैसे मांगे तो चंदन ने गाली-गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी दी और एससी/एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।