मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। सफाई कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली व अन्य 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा
तहसील प्रांगण में सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश कुमार एवं महामंत्री दीपक कुमार के नेतृत्व में राजेपुर ब्लाक के सफाई कर्मचारी एकत्रित हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थित में नायब तहसीलदार अमृतपुर रविन्द्र पाल को दिया। जिसमें उन्होंने 7 सूत्रीय मांगों को रखा और कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग एक लाख पंचायती राज विभाग के अधीनस्थ ग्रामीण सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनकी लंबे समय से कुछ मांगें विचाराधीन हैं। इनका निराकरण आज तक नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी लगातार आपकी तरफ बड़ी उम्मीद की नजर से देख रहा है। आपसे निवेदन है कि संघ के द्वारा दिए जा रहे संलग्न मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हम ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों की मांगों का यथाशीघ्र निराकरण कराया जाए। सफाई कर्मचारियों के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुरानी पेंशन बहाल की जाये। पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनवाने की कृपा करें, पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति, न्याय पंचायत स्तर पर सफाई नायक, विकास खंड स्तर पर सफाई पर्यवेक्षक एवं जिला स्तर पर सफाई निरीक्षक के पद पर नियुक्ति की जाये, सफाई कर्मचारियों को 1800 ग्रेड पे के स्थान पर 1900 ग्रेड पे दिलाया जाये, 5 जून 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली चयन प्रक्रिया में 20 प्रतिशत पदोन्नति हेतु सफाई कर्मचारियों के पद सुरक्षित कर चयन प्रक्रियाकी जाये, पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक किया जाये, प्रधान के नियंत्रण से हम ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों को मुक्त किया जाये। इस मौके पर कौशल कुमार, सचिन सिंह, देवदत्त, शीशराम, ओमवीर,सुनील, सुरेंद्र कुमार, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *