भूटान में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में डॉ0 रामकृष्ण राजपूत व गीता गंगवार गौरव साहित्य से सम्मानित


फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद की कई हस्तियों का भूटान में सम्मान किया गया। २१वीं अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन भूटान के विम्फू/पारो में सम्पन्न हुआ। हिमालय की गोद में बसा खिलखिलाता राज्य भूटान में कई हस्तियों का सृजन सम्मान हुआ। ०८ जून व ०९ जून का दो दिवसीय २१वीं अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में सांस्कृतिक, साहित्यकार, अधिवक्ता रंगकर्मी लेखक, समाजसेवी, बुद्धिजीवी सहित कई हस्तियों का सम्मान हुआ। जिसमें जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 रामकृष्ण राजपूत व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर सिंह गंगवार की पत्नी गीता सिंह गंगवार को गौरव साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार रामकृष्ण भी सम्मानित हुए।
साहित्य जगत में साहित्य प्रेमियों का सम्मान होने से खुशी की लहर है। रामकृष्ण राजपूत ने बताया भूटान में आयोजित हिन्दी सम्मेलन में कई देशों के लोगों के प्रतिनिधित्व किया। जिसमें भारत के लोग बड़ी संख्या में विभिन्न विधाओं का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे। जिसमें साहित्यकार के रुप में डॉ0 रामकृष्ण राजपूत व गीता सिंह गंगवार को सम्मान मिला। भूटान में इन्होंने अपने साहित्य संबंधी व्याख्या प्रस्तुत की।
जिसे वहां के लोगों ने सुना। इससे पहले रामकृष्ण राजपूत कई बार विदेशों में सम्मनित हो चुके हैं। उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में जनपद का सम्मान बढ़ाते हुए कई बातें साझा कीं। उनके वापस लौटने पर समर्थकों ने खुशी जताते हुए उनके निवास पर जाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया और मुंह मीठा कराया। डॉ0 रामकृष्ण राजपूत ने बताया कि शीघ्र ही पत्रकारों के साथ बैठकर वहां की बातों को साझा करेंगे। जिससे लोग अपने अनुभव को पहचानें और ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें। जिससे जनपद का नाम रोशन हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *