बायोमैट्रिक मशीन से हुई परीक्षार्थियों की उपस्थिति
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 252परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रवेश परीक्षा हेतु कुल 2721 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 2469 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए। बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि धीरेन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह एवं जिला को-आर्डिनेटर डा0 सी0डी0 यादव ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिले के 6 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को दो पालियों में परीक्षा शुरु हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई। परीक्षा शुरु होने से एक घंटे पूर्व यानी 8 बजे परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर उन्हें केंद्र पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं ओएमआर सीट कोषागार से पुलिस मौजूदगी में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाये गये। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की उपस्थित कैमरों के अंदर बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगाकर ली गई। नकल रोकने हेतु प्रत्येक केंद्र पर दो डिवाइस लगायी गई। जिसे बाइफाई से जोड़ा गया। सभी ६ परीक्षा केंद्रों को निगरानी में रखने के लिए बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, कानपुर विश्व विद्यालय एवं जनपद कन्ट्रोल रुम बद्री विशाल कालेज से आनलाइन जोड़ा गया। तीनों कन्ट्रोल रुम से प्रवेश परीक्षा की निगरानी की गई। परीक्षा में २५२ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जी0आई0सी0 फतेहगढ़ में 35, जीआईसी फतेहगढ़ में 44 , डीएन कालेज में 36, बद्रीविशाल कालेज में 44, रस्तोगी इंटर कालेज में 40 तथा एनएकेपी डिग्री में 53 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया।
गलत उत्तर पर होगी निगेटिव मार्किंग
फर्रुखाबाद। बीएड प्रवेश परीक्षा में उत्तर गलत होने पर निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक प्रश्न के 4 संभावित उत्तर में एक सही है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे। गलत उत्तर होने पर निगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर पर एक तिहाई यानी 66 अंक काट लिये जायेंगे। ओएमआर सीट उत्तर बदलने के लिए फ्लूइड या इरेजर की अनुमति भी नहीं होगी।