ग्राहक बनकर आया युवक सोने-जेवर लेकर फरार

एसपी व सीओ ने पहुंचकर आसपास के घरों व खेतों में की छानबीन, सीटीवी कैमरे खंगाले
कंपिल, समृद्धि न्यूज।
सोने के आभूषण खरीदने आया शातिर युवक दुकानदार को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार व कुछ अन्य लोगो से पूछताछ की एव आसपास की दुकानो व घरों में लगे सीसीटीवी खंगाले।

कस्बे के गंगा रोड पर मुख्य चौराहे से चंद कदम की दूरी पर कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला लोहाई बाजार निवासी अंकुर वर्मा पुत्र शंभू दयाल की अंकुर ज्वेलर्स नाम से दुकान है। जिसमें बर्तन एवं आभूषण बेचे जाते है। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक अज्ञात युवक ग्राहक बनकर दुकान पर आया। युवक ने अंकुर से सोने की जंजीर और एक अँगूठी खरीदने की बात कही। अंकुर ने सोने की जंजीर व अंगूठी उसके सामने रख दी। युवक ने फोटो लेकर घर वालो को भेजकर पसंद कराने को बात कहकर आभूषण अपने हाथों में ले लिए। दुकानदार की नजर हटते ही युवक अचानक जंजीर व अंगूठी लेकर बिना चप्पल पहने दुकान के सामने वाली गली की तरफ भागने लगा। अंकुर ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन युवक गलियों से होकर खेतों की तरफ भाग गया। अंकुर के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अशोक कुमार ने पीड़ित दुकानदार से पूछताछ की। अंकुर ने बताया युवक काले कपड़े पहने था। इसके कुछ समय बाद सीओ शोहराब आलम कायमगंज थाना प्रभारी , शमशाबाद थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने खेतों में काम कर रहे लोगों से भी पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने खेतों में ड्रोन कैमरे से युवक की घण्टो तक छानबीन की लेकिन सफलता नही मिली। पुलिस ने युवक के भागने वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सायं करीब 5 बजे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे व जानकारी हासिल की। बातचीत में पता लगा कि शातिर ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व एक स्थानीय युवक से कस्बे की सर्राफा दुकानों की जानकारी की। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करीब 15 ग्राम वजनी अंगूठी व जंजीर की कीमत करीब एक लाख रुपए है।

इस बाबत क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने बताया है कि घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है , बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर शातिर चोर को गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *