डीएम ने सेतु निगम को भोलेपुर/शुक्ररुल्लापुर पुल अक्टूबर माह तक चलाने के दिये निर्देश.

समीक्षा बैठक कर संबंधितों को दिये आवश्यक निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने लघु सिंचाई विभाग को यह सुनिश्चित कराए जाने के लिए निर्देश दिया कि जो बड़े घर एवम निजी कारखानों का निर्माण करा रहे है उनमें भी रेनवाटर हार्वेस्टिंग का निमार्ण अवश्य कराया जाए।
डीपीआरओ को ग्राम पंचायतों की पीपीटी तैयार कराने के निर्देश दिए। पंचायती राज/माध्यमिक शिक्षा विभाग को विद्युत बकाया जमा कराने के निर्देश दिए। डीएम ने विद्युत विभाग को विद्युत कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। एक लाख नए कनेक्शन का लक्ष्य दिया। विद्युत बकाया की बड़ी आरसी उपलब्ध कराने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। डीएम ने सेतु पुल भोलेपुर/शुक्ररुल्लापुर अक्टूबर 2023 तक शुरू करने के निर्देश सेतु निगम को दिए। फसल बीमा में बिना किसान की अनुमति के के सीसी से प्रियम कटना नहीं चाहिए। गौशाला में संरक्षित गोवंश की हेल्थ में पहले से अधिक सुधार हो इस प्रकार की बेहतर सुविधा डबलप की जाए। मुख्य विकास अधिकारी को सभी गौपालकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गौशाला में गर्मी कंपोस्ट बनाकर सरकारी नर्सरी को बेचने के निर्देश दिए। गोशालाओ में बड़े/छायादार पौधों से वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। सहभागिता योजना में दिए गए गोवंश के भरण पोषण हेतु धनराशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। सभी आशाओं से मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालयों का भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हैंडपंप रिबोर की सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी, संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *