नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। प्रतीक बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। डिप्टी डायरेक्टर ने किसानों को अच्छी खेती करने के टिप्स दिये।
कस्बा नवाबगंज स्थित मंझना रोड पर गांव नगला बारग के ठीक सामने पर बने प्रतीक इपव-मदमतहल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी एफपीओ की मासिक बैठक में किसानों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को अच्छी खेती करने के टिप्स दिए। एफपीओ की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर कृषि अनिल यादव मौजूद रहे। वहीं एडीओ एग्रीकल्चर दशरथ सिंह ने पहुंचकर किसानों को अच्छी खेती करने के टिप्स दिये।
उन्होंने बताया कि इस एफपीओ में जुड़कर अच्छी खेती करने के लिए यंत्रों की दवाइयों की जो भी आवश्यकता पड़ेगी वह एपीओ के लोग किसानों की समस्याओं को पूरा करेंगे। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर अनिल यादव, एग्रीकल्चर दशरथ सिंह, प्रतीक इपव-मदमतहल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ प्रदीप यादव, विजेंद्र सिंह, प्रधान मरदान सिंह, दयाराम यादव, जयपाल सिंह यादव, ऋषि पाल उर्फ छोटू यादव, पूर्व प्रधान मई रसीदपुर अजय राज यादव सहित तमाम किसान मौजूद रहे।