नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात पंचायत भवन के ताले तोड़कर चोरों ने इन्वर्टर, बैटरी व अन्य सामान पार कर दिया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने घटना के संबंध में सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
नवाबगंज ग्राम पंचायत हुसैनपुर बांगर के मजरा हमीरपुर में बने पंचायत भवन पर पंचायत सहायक आकांक्षा बीते दिन काम निपटा कर ताला लगाकर अपने घर गांव हुसैन पर चली गई। बीते रात किसी समय अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के ताले तोड़कर उसमें रखे इन्वर्टर, लैपटॉप, कंप्यूटर, 4 बैटरी तथा अन्य कई जरूरी दस्तावेज चोरों ने पार कर दिए। जब सुबह पंचायत भवन में काम करने आई पंचायत सहायक आकांक्षा ताले टूटे देख सूचना ग्राम प्रधान व सचिव को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान व सचिव आकांक्षा सक्सेना ने जांच कर सूचना पुलिस को दी। घटना के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। हल्का के दरोगा राहुल कुमार तथा सत्येंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।