चार्ज लेते ही दिखे एक्शन में, तत्कालीन चौकी इंचार्ज को एसपी ने किया लाइन हाजिर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चार्ज लेते ही चौकी इंचार्ज अपराधियों पर लगाम कसने के लिए एक्शन में दिखायी दिये। उन्होंने वाहन चेकिंग कर लोगों को चेतावनी दी कि यदि उनके क्षेत्र में प्रतिबंधित साइलेंसर बाइक पर लगाकर घूमते दिखायी दिये तो चालान के साथ अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। डबल साइलेंसर पर 25 हजार रुपये का जुर्माना, कार्यवाही व बुलट पर फायर साइलेंसर पर 15 हजार रुपये का जुर्माना व कार्यवाही का नियम है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने उपनिरीक्षक भूकेन्द्र सिंह को कर्नलगंज चौकी का इंचार्ज बनाया। गुरुवार को चार्ज लेते ही फतेहगढ़ कोतवाली के क्षेत्र की चौकी कर्नलगंज के प्रभारी ने चार्ज लेते ही अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों चेतावनी दी कि यदि जेल नहीं जाना चाहते तो क्षेत्र छोड़ जाये। कोई भी हो, यदि वह अपराध करेगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर वक्त चौकी पर जनता को उपलब्ध मिलेंगे। उन्होंने चेकिंग के दौरान कई ऐसे वाहनों को पकड़ा। जिन पर प्रतिबंधित साइलेंसर लगे हुए थे। इस दौरान नगर पालिका के फतेहगढ़ क्षेत्र के सफाई नायक की भी बाइक में प्रतिबंधित साइलेंसर लगा हुआ था। बाइक मालिक सफाई नायक ने बताया कि उन्हे इसकी जानकारी नहीं थी और यह बाइक ली थी तभी लगा हुआ था। इस पर उन्होंने चेतावनी दी कि कल तक इसको हटवा दे। बाइक पर बिना हेलमेट व तीन लोग बिठाकर निकलने वालों को भी सख्त हिदायत दी कि यातायात नियमों का पालन करें, खुद सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखे। बताते चले कि बीते दिन चेन लूट के मामले में तत्कालीन चौकी इंचार्ज द्वारा कार्यवाही न करने व उच्चाधिकारियों का फोन न उठाने के चलते पुलिस अधीक्षक ने उन्हे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर तेज तर्रार उपनिरीक्षक को कर्नलगंज चौकी का इंचार्ज बनाया।