दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पीडि़त ने दी पुलिस को तहरीर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। चारागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कराने गयी राजस्व टीम के सामने दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। यह देश राजस्व कर्मी मौके से भाग आये। पीडि़त पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
मोहम्मदाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत सिरौली के मजरा नगला पूछा निवासी रामानंद पुत्र उजागर लाल ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि गांव के सरकारी चरागाह की जमीन पर गांव के ही दबंग भूमाफिया काफी दिनों से अपना कब्जा जमाए हुए थे। ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को तहसील से राजस्व टीम गांव पहुंचकर नापजोक शुरु कर दी। राजस्व टीम ने पीडि़त पक्ष को मौके पर बुला लिया और सहयोग करने को कहा, इसी दौरान दबंग रणवीर उर्फ भूरा पुत्र महावीर, दीप सिंह,अजीत सिंह उर्फ जीतू पुत्रगण बलवीर सिंह, सुनील उर्फ बल्लू पुत्र विजय राम ने राजस्व टीम के सामने ही पीडि़त पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे रामानन्द घायल हो गया। बचाने आये उसके दो भाई को भी पीटा। यह देख राजस्व टीम मौके से खिसक गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। खबर लिखे जाने तक पीडि़त थाने में ही बैठा था।