कमालगंज, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर उसके दसे माह के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति सहित पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर गढिय़ा निवासी सोनी पुत्री स्वर्गीय सियाराम ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसकी शादी ३० जून २०२१ को सचिन पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला मिरकिचिया थाना बेवर जनपद मैनपुरी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। परिजनों ने शादी में लगभग ४ लाख रुपये खर्च किये थे और दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद से पति सचिन, देवर, अमित कुमार, सूरज पुत्रगण देवेंद्र सिंह, सास उमा देवी, ननद बंदना अतिरिक्त दहेज में ४ लाख रुपये की और मांग करने लगे। मना कर देने से ससुरालीजन मारपीट कर उत्पीडऩ करने लगे। १५ मई को समय करीब ७ बजे उक्त ससुरालीजनों ने मुझे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और मुझे अपने १० माह के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया तथा कहा कि जब तक रुपये लेकर नहीं आओगी तब तक घर में नहीं घुसने देंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।