फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला मजिस्टे्रट के आदेश पर गिरोह बंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मऊदरवाजा पुलिस ने गैंग लीडर पिता व उसके दो पुत्रों की21,93,739 रुपये की सम्पत्ति मुनादी कराकर कुर्क कर ली।
जिला मजिस्टे्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में मऊदरवाजा पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर अनैतिक कार्यों से धन अर्जित करके चल व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले गैंगलीडर अनिल यादव पुत्र रामेश्वर निवासी आमिलपुर थाना मऊदरवाजा व हाल पता रकाबगंज खुर्द की 9,41,739 रुपया, प्रवीन उर्फ नन्हे यादव पुत्र अनिल यादव की 6,02,000, शीलू यादव पुत्र अनिल यादव की 6 लाख 50 हजार रुपये की सम्पत्ति कुल 21,93,739 रुपये की सम्पत्ति मुनादी कराकर कुर्क कर ली।