गुरुवार को शातिर युवक दुकानदार को चकमा देकर एक लाख के आभूषण लेकर हो गया था रफूचक्कर
कम्पिल, समृद्धि न्यूज। सोने के आभूषण खरीदने आया शातिर युवक दुकानदार को चकमा देकर करीब एक लाख रूपये के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गया था। घटना के करीब 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है।
कस्बे के गंगा रोड पर मुख्य चौराहे से चंद कदम की दूरी पर कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला लोहाई बाजार निवासी अंकुर वर्मा पुत्र शंभू दयाल की दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट जिले की पुलिस को सीधे तौर पर चुनौती है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, क्षेत्राधिकारी सोहराब आलब, थानाध्यक्ष अशोक कुमार आदि ने पीडि़त दुकानदार व आसपास के अन्य लोगों से पूछताछ की एवं निकट की दुकानों व घरों में लगे सीसीटीवी खंगाले। शुक्रवार सुबह पीडि़त दुकानदार की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया है कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुराग के आधार पर छापेमारी जारी है।