*12 वर्षों से चल रही थी कार्यवाही, भू-परिवर्तन का बकाया है करोड़ों का राजस्व
*आवासीय जगह पर चल रहा व्यावसायिक कार्य
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भू-परिवर्तन का बकाया करोड़ों रुपया व आवासीय जगह पर व्यावसायिक कार्य के लिए बनाये गये माई कार शोरुम को शुक्रवार नगर मजिस्टे्रट ने नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर शील कर दिया। बताया गया कि वर्ष 2011 से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही चल रही थी।
कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र नेकपुर इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित माई कार के शोरूम पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रमोद शुक्ला, अजीत द्विवेदी व गौरव अग्निहोत्री पंहुच गये। शोरूम के मैनेजर रामनिवास शर्मा से वार्ता की और शोरूम को सील कर दिया। नगर मजिस्टे्ट ने बताया कि 2011 से शोरुम का भवन आवासीय जगह पर व्यावसायिक कार्य के लिए बनाया गया था, तभी से शोरुम का मामला नियत प्राधिकारी के यहां बीते १२ साल से चल रहा है। इसके बाद नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड द्वारा अवैध निर्माण गिराने का आदेश दिया गया था। उसके बाद माई कार शोरूम के मालिक की तरफ से भू-उपयोग परिवर्तन के लिए आवेदन किया गया था। जिसकी शासन द्वारा निर्धारित फीस जमा नहीं की गई। नगर मजिस्टे्रट ने बताया कि पिछले महीने शोरूम को सील करने का आदेश दिया गया था। शोरुम मालिक पर भू उपयोग परिवर्तन का करोड़ो रूपये भी राजस्व बकाया है। नगर मजिस्टे्ट ने शोरुम को शील करवा दिया।