किसान यूनियन भानू गुट ने सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जनहित में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने सात सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा को सौंपा। दिये गये मांग पत्र में दर्शाया कि कस्बा कायमगंज में विद्युतaआने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है, जिससे फसलें सूख रही हैं। रोस्टर के अनुसार पूरे समय विद्युत दी जाए व सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रति सख्ती की जाए। तहसील कायमगंज क्षेत्र में नहरों में पानी नही आ रहा है। फसल बरबाद होकर सूख रही है। नहर मे ंपानी छुड़वाया जावे। राशन कोटेदारों द्वारा पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है। जांच कराकर कार्यवाही की जावे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ड्रग इन्स्पेक्टर द्वारा सुविधा शुल्क लेने के कारण आटा में चावल की कनकी एवं बेसन में मिलावट हो रही है। जिससे लोगों की सेहत खराब हो रही है। वहीं आगरा से नकली दवाइयाँ जो कम प्रोटेंसी की दवाएं कायमगंज मेडीकल स्टोरों पर बेची जा रही है। जिसकी जाँच करायी जावे और कार्यवाही की जावे। दूध, मक्खन, देशी घी जो विभिन्न नामों से बेचे जा रहे हैं। वह डालडा, रिफाइन्ड से निर्मित है। जाँच कराकर कार्यवाही की जावे। मंडी चौकी प्रभारी कायमगंज कृष्ण कुमार कश्यप व चौकी के दरोगा कामता प्रसाद, किसानों पर झूठे मुकदमे लगाने का काम कर रहा है व इसके कार्यक्षेत्र में गांव प्रेमनगर, मंसूर नगर, श्याम नगर आखूनपुर में कच्ची शराब की बिक्री हो रही है। मंडी चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण कुमार व कामता प्रसाद को तत्काल चौकी से हटायाए जावे व इसके कृत्यों कर जांच कराई जाये। कस्बा कायमगंज में मच्छरों का प्रकोप है। न0पा0 कायमगंज से मच्छर जनित दवाइयों का छिड़काव कराया जाए। इस मौके पर मुन्नालाल सक्सेना, नरेन्द्र सिंह सोमवंशी, रागिब हुसैन खां, रामवीर, विनीत कुमार सक्सेना विजय शाक्य, प्रताप सिंह गंगवार, अनुज कुमार, श्योराज सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *