योग सप्ताह के तीसरे दिन कृष्णा देवी बालिका पीजी कालेज में लगा शिविर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व योग दिवस से पूर्व मनाये जा रहे योग सप्ताह के तीसरे दिन मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के आयुर्वेदाचार्यों की टीम ने प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशन में नगर के आवास विकास स्थित कृष्णा देवी बालिका पीजी डिग्री कालेज में शिविर लगाकर छात्राओं को योग प्रशिक्षण कराया तथा प्रतिदिन योग करने और निरोग रहने का परामर्श दिया।
जानकारी के अनुसार मेजर एस0डी0 सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता एवं स्वस्थवृत्त एवं योगा विभाग के प्रवक्ता डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय के साथ नगर के लोहियापुरम आवास विकास स्थित कृष्णा देवी बालिका पीजी कालेज में योग शिविर लगाया। शिविर में प्राचार्य डा0 गुप्ता ने छात्राओं को योग के फायदों के बारे में विस्तार से बताया और निरोग रहने के लिए योग के महत्व को समझाया। डा0 अरुण कुमार पाण्डेय ने छात्राओं को विभिन्न आसनों की जानकारी दी तथा उनसे होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाते हुए कई प्रकार के आसन लगवाये। इस अवसर पर डॉ0 अरिमर्दन सिंह एवं कृष्णा देवी पीजी कालेज के शिक्षक व अन्य स्टाफ के लोग भी मौजूद रहे।