राजेपुर, समृद्धि न्यूज। कस्बा राजेपुर में निरीक्षण के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री पूजा बाल्मीकि ने प्रधानमंत्री आवास में नेम प्लेट ना लगी होने, नालियों में गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दर्जा प्राप्त मंत्री पूजा बाल्मीकि ने विकास खंड राजेपुर का औचक निरीक्षण करने के बाद कस्बा राजेपुर में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों का जायजा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हरि बिहारी पुत्र रामस्वरूप तथा नीलू पत्नी अशोक से बैठकर वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों में नेम प्लेट ना लगी देखकर मंत्री का पारा चढ़ गया।
मंत्री ने वहां पर मौजूद संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए नेम प्लेट लगवाने के साथ कस्बा में नालियों में भरी गंदगी को देखकर शीघ्र साफ -सफाई कराने का निर्देश दिया। इस मौका पर बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता, एडीओ अजीत पाठक, एपीओ राशिद खान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।