फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रविवार को नवाबगंज पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर 323, 504, 452 की धारा में वारंटी करू पुत्र छविनाथ सिंह निवासी ग्राम सिरौली थाना नबावगंज व 323, 504, 452 की धारा में वारंटी नन्हू जाटव पुत्र सुरेश जाटव निवासी ग्राम सिरौली थाना नबावगंज तथा 307, 504, 506 की धारा में वारंटी रामविलास पुत्र मिश्री निवासी ग्राम महमदपुर कामराज थाना नबावगंज, 323, 506 की धारा में वारंटी हिमान्शू पुत्र विशुनदयाल निवासी ग्राम कलौली महबुल्लापुर थाना नबावगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।