फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराधियों के विरुद्ध चलाये रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने पास्को एक्ट की धारा में वांछित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया।
रविवार को थाना जहानगंज पुलिस अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दिनेश पाल पुत्र जय सिंह निवासी फतेहपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज बताया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी धारा 363 भादवि व 11/12 पॉक्सो एक्ट में वांछित था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।