गुरसहायगंज कन्नौज।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के द्वारा नगर के एक गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे इस दौरान जिलाध्यक्ष ने ठगी से पीड़ित लोगों का जब तक भुगतान नहीं तब तक मतदान नहीं का नारा दिया और कहा कि सरकार जल्दी पीड़ितों का भुगतान कराएं अन्यथा संगठन की ओर से मतदान का बहिष्कार किया जाएगा और आंदोलन किए जाएंगे।
रविवार को नगर के रामगंज में स्थित शिवम गेस्ट हाउस में ठगी पीड़ित जागरूकता संगठन के जिलाध्यक्ष अभिनव गुप्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त 2022 से ठगी पीड़ितों के मध्य एक जन चेतना कार्यक्रम शुरू किया गया था जिसके तहत करीब 200 जिलों में सभाओं का आयोजन किया जा चुका है उन्होंने बताया कि बड्स एक्ट 2019 के तहत पीड़ितों को जानकारी देकर उन के माध्यम से जिलाधिकारियों को कानून की अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु ज्ञापन दिए जा चुके हैं उन्होंने बताया कि 40 करोड़ भारतीय नागरिकों को धोखाधड़ी से क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी एवं अन्य कंपनियों के द्वारा ठगा जा चुका है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पीड़ितों का भुगतान करने एवं ठगों को दंड देने के लिए आरबीआई की गाइडलाइन पर कानून बनाया है जिसे केंद्र एवं राज्य सरकारों ने अधिक सूचित करते हुए नियम बनाए हैं जिसके तहत राज्य आवेदक पीड़ितों की जमा राशि का भुगतान करेगा और राज्य ही ठगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाकर उन्हें दंडित करेगा परंतु उसके बावजूद अभी तक कोई भी पीड़ित का भुगतान नहीं हुआ है जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक यह संगठन लड़ाई जारी रखेगा इस मौके पर हरि ओम ओमर सुधीर कुमार सैनी सुनील यादव जावेद सिद्दीकी सुनील कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे।