नाला खुला होने से कई घटनायें हो चुकी है घटित
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। जिला पंचायत द्वारा बनाये गये नाला खुला होने से रविवार को उसमें दो वर्षीय बालक डूब गया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और बालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर निवासी रामखिलाड़ी का २ वर्षीय पुत्र आदर्श रविवार को घर के बाहर खेल रहा था। वहीं जिला पंचायत द्वारा नाला बनाया गया, जो खुला है। जिसमें बालक डूब गया। परिजन जब घर के बाहर आये तो उन्होंने बालक को नाले में उतारा देखा तो उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक अपने दो भाईयों में छोटा था। इस घटना से मृतक की मां सावित्री व पिता रामखिलाड़ी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने बताया है कि इस नाले में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारी या नेता का ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि अगर नाला ढक दिया जाये तो आज यह घटना घटित नहीं होती। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल ने बताया कि सूचना मिल गई है।