पति सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गुरसहायगंज कन्नौज। शादी में दहेज ना मिलने के कारण ससुरालियों ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी जिसके बाद पीड़ित महिला ने सीओ सदर से घटना में दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की फरियाद की सीओ सदर के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाच शुरू कर दी है
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा समधन निवासी शमा बानो पुत्री फखरुद्दीन ने दर्ज कराएं मुकदमे में बताया है कि उसका विवाह मलिकपुर निवासी आसिफ अली पुत्र जरीफुल के साथ हुआ था शादी के बाद से ही पति आसिफ, सास शमा बेगम,ससुर जरीफुल अली,जेठ चमन अली, रशीद अली,ननद रोशन,चांदनी,नाजरीन,जेठानी माजिस और हिना दहेज के रूप में एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं दो लाख रुपये की मांग करने लगे जब उसने इस बात का विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया इतना ही नहीं उक्त लोगों ने उसका साढ़े तीन महीने का गर्भपात करा दिया एवं जान से मारने की धमकी दी वहीं कोतवाली पुलिस ने सीओ सदर प्रियंका बाजपेई के आदेश पर पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है