नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव भगौरा निवासी शिवम पुत्र सुरेंद्र दूध लेकर बांसमई गांव से घर जा रहा था, तभी मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे शिवम गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने सूचना 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी ने सीएचसी में भर्ती कराया। हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।