मेरापुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर निवासी ध्यान सिंह यादव ने ग्राम के ही अनुज यादव, हरेंद्र यादव,अभिनन्दन, शिव सिंह व जितेंद सिंह के विरुद्ध जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि गांव के ही द्वितीय पक्ष के लल्लन ने प्रथम पक्ष के सतीश चंद यादव, ध्यान सिंह यादव, लोकेंद्र यादव पुत्रगण प्रेम सिंह के विरुद्ध गाली-गलौज मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है। ध्यान सिंह की तहरीर के अनुसार18 जून की सुबह 10:30 बजे मेरा भतीजा आकाश उम्र 11 वर्ष घर के नजदीक आम के पेड़ के नीचे बैठा था। उसी समय उपरोक्त द्वितीय पक्ष के आरोपित अनुज यादव बिना किसी बात को लेकर आकाश के साथ मारपीट करने लगा। आकाश के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पंहुचे तो पहले से घात लगाए बैठे द्वितीय पक्ष के हरेन्द्र, अभिनन्दन, शिवसिंह ने मेरे ऊपर जान लेवा हमला कर दिया। मैं भागकर व मेरा भतीजा घर के अन्दर घुस गया। मेरा पीछा करते हुए उपरोक्त हरेन्द्र आदि चारो आरोपित मेरे घर में घुस आए। अनुज ने मेरे छोटे भाई सतीश चंद्र के सिर में हसिया मार दिया। जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और अभिनंदन ने तमंचे से मेरे ऊपर जानलेवा फायर कर दिया। जो मिस हो ेगया। अभिनंदन मेरे साथ तमंचे बट मार कर दी। जिससे मेरा सिर फट गया और शरीर में कई जगह चोटें आ गईं और मेरे स्वजनों के साथ भी मारपीट की। आसपास के लोगों के आ जाने पर आरोपीगण जानमाल की धमकी देकर भाग गये। जितेंद्र उर्फ पिंके ने उपरोक्त लोगों का पक्ष लेते हुए धमकी दी कि मेरे पास बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार खड़ी है हम उसी से तुम्हारा एक्सीडेंट कर देंगे। द्वितीय पक्ष के लल्लन ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 18 जून की सुबह 10:30 बजे सतीश चंद मेरे घर के सामने आकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। इसी बीच सतीश चंद्र के भाई ध्यान सिंह व लोकेंद्र सिंह भी मौके पर आ गए और मेरे भाई गोले के साथ मारपीट करने लगे। ध्यान सिंह ने हसिया वाली लग्गी से गोले के ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसके हाथों में काफी गंभीर चोटें आई। उपरोक्त तीनों आरोपितों ने धमकी दी कि यदि तुम लोगों ने थाने जाकर रिपोर्ट की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जवाबी मुकदमा दर्ज कर घायलों का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया तथा मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह गहलोत के सुपुर्द कर दी।