आवकाश प्राप्त उपनिरीक्षक से 18 लाख 23 हजार की ठगी

गांव के युवक के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
वीडियो कॉल पर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर
ब्लेकमेल कर घटना को दिया अंजाम
पुलिस ने तहरीर के आधार पर 15 नामदर्ज के खिलाफ
दर्ज किया मुकदमा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अवकाश प्राप्त उपनिरीक्षक को नये नम्बर से महिला से बात करना महंगा पड़ गया। महिला ने उपनिरीक्षक से वीडियो कॉल कर उसके अश्लील वीडियो बना लिये और अपने साथियों से मिलकर १८ लाख २३ हजार रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर १५ नामदर्ज लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के कुइयांबूट बाईपास रोड निवासी राजवीर सिंह चौहान पुत्र रुकुम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह उपनिरीक्षक के पद पर अवकाश प्राप्त है। २१ अपै्रल को सुस्मिता उर्फ प्रिया शर्मा ने नये नम्बर से कॉल किया, लेकिन मैंने फोन नहीं उठाया। उसके बाद २२ व २३ अपै्रल को दोबारा कॉल की तो मैंने बात की, इस दौरान उसकी मुससे कहासुनी भी हो गयी।
उसके बाद सुस्मिता ने गुमराह कर उसके नग्न अवस्था में फोटो व वीडियो बना लिये। २४ अपै्रल को आलोक वर्मा व्यक्ति का फोन आया और उसने अपने आपको सीबीआई का साइबर शाखा दिल्ली में डीजीसी पद पर कार्यरत होने की बात कहते हुए कहा कि आपके व उक्त प्रिया शर्मा के नग्न अवस्था में वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कही। उसने कहा कि यदि आप यह वीडियो व फोटो डिलीट करवाना चाहते है तो ऑल इंडिया मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा से बात करों। जिस पर आरोपियों ने मुझसे ५१५००, १६०५००, ३११०००, २५० हजार, २५० हजार, ८ लाख रुपये कुल १८ लाख २३ हजार रुपये ठगी कर ली। पीडि़त ने राजेपुर हमीरपुर सोमवंशी के बड़क्का व छुटक्का उर्फ नन्हें को भी आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुस्मिता उर्फ प्रिया, आलोक वर्मा, राहुल वर्मा, प्रमोद कुमार मौर्य, शिवखरवार, रिंकू कुमार, गुलाम अशरफ, अंकित मुखर्जी, चमन अब्बास, धारा एडीजी प्रेम प्रकाश, मंदीप, हर्ष सिकरवार, बड़क्का व छुटक्का उर्फ नन्हें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *