कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को मारपीट कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदम दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बिडैल निवासी आदेश शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 18 जून को समय रात्रि लगभग 10:30 बजे गांव में ही तिलक समारोह में गया था। जहां कल्लू पुत्र ऊधनसिंह, अंकुर पुत्र अरविंद, मोहित पुत्र रामदास, लक्ष्मन पुत्र अरविंद आये और गालियां देने लगे, तभी मैं घर की तरफ भागा। आरोपीगण पीछा करते हुए रास्ते में मुझे घेर लिया तथा एकराय होकर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी बृजपाल पुत्र रामप्रसाद शर्मा व उनकी पत्नी एवं राजकुमार सक्सेना ने आकर बचाया। आरोपीगण जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।