स्वास्थ्य के लिए योग ज़रूरी
समधन। सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए योग ज़रूरी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योगा अभ्यास जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर के लोगों को एक स्वास्थ्य जीवन शैली जीने के लिए प्रयास करता है। यह शारीरिक और मानसिक कल्याण के महत्व और उस संतुलन को प्रयास करने में योग की भूमिका पर जोर देता है।
प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है इस वर्ष 9 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। बुधवार को समधन राजकीय इंटर कॉलेज में टाउन कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन ने योगा अभ्यास किया गया इस अवसर पर अखलाक हुसैन, विवेक गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, आमीन शेख, सभासदो में प्रतिनिधि बब्लू यादव, प्रतिनिधि मोहम्मद नईम अली, सभासद मो० आजम, सभासद अब्दुल कादिर उर्फ छोटे व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
उधर समधन क्षेत्र के ग्राम झूंसीनागर प्राइमरी विद्यालय में स्कूल के हेड मास्टर शैलेंद्र सिंह यादव ने योग दिवस पर बच्चों को शपथ दिलाई गई।
वहीं उच्च माध्यमिक हरियानंनद विघालय में योग दिवस पर योगा अभ्यास किया गया इस अवसर पर शिक्षक हेड मास्टर राकेश त्रिपाठी,आभा रानी, कपिल यादव,भोला तिवारी आदि मौजूद रहे।