गाजियाबाद. सभी जगहों पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. नोएडा में 10 हजार रुपए के बकाया घूस के चक्कर में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की कार्यालय अधीक्षक ममता राणा और इंस्पेक्टर प्रशांत जैन पकड़े गए. फर्म संचालक ने बतौर घूस उन्हें 4 लाख 90 हजार रुपए दे दिए थे, लेकिन वे 5 लाख से कम पर सहमत नहीं हुए. परेशान फर्म संचालक ने सीबीआई में शिकायत की और ट्रैप बिछाकर दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.